Search This Website

Attention Please सावधान ! सभी ग्रुप मेम्‍बर्स ध्‍यान दें- जरूरी सूचना

नमस्‍कार दोस्‍तो, यूॅ तो CHAMPCASHGURU.COM में इस पोस्‍ट का कोई खास महत्‍व नही हैं क्‍योंकि आप सभी लोग काफी समझदार हो लेकिन आऐ दिन ग्रुप्‍स में कुछ लोग धमाचौकडी मचाते रहते हैं इसलिये पोस्‍ट को लिखना हमारी मजबूरी है। हम हर ग्रुप एडमिन से अनुरोध करेंगे कि इस पोस्‍ट को अपने ग्रुप में विशेष रूप से प्रकाशित करें। जिससे आपको चैम्‍पकेश करनें में बाधा न आऐ। 



दोस्‍तो हम चैम्‍पकेश को पैसे कमानें के लिये कर रहे हैं। यह हमारा बिजनिस है और जब तक हम बिजनिस के प्रति गम्‍भीर नही रहेंगे तब तक कैसे काम चलेगा। मैं आपसे कहना चाहॅूगा अगर आप चैम्‍पकेश के प्रति गम्‍भीर नही हैं तो प्‍लीज इस बिजनिस को छोड दीजिये। क्‍यों आप इस बिजनिस में कुछ नही कर सकते। मैं आऐ दिन व्‍हाटस एप ग्रुप में जो धमाचौकडी होती है उसकी बात कर रहा हूॅ। आप लोग ग्रुप में ये सब करते हो जिससे बाकी लोग कितने डिस्‍टर्ब होते हैं और वो ग्रुप छोड देते हैं। ग्रुप आपकी हेल्‍प के लिये बनाया गया है। अगर आप को नही पसन्‍द तो छोड के चले जाइये। आपसे कुछ प्‍वाइन्‍टस शेयर कर रहा हॅू आशा है कि आप ध्‍यान पूर्वक पढेंगे और उस पर अमल भी करेंगे। 


1- ग्रुप आपकी सहायता के लिये बनाऐ जाते हैं मनोरंजन के लिये नही इस‍लिये आप से अनुरोध है कि ग्रुप की गरिमा को बनाऐं रखें। 


2- अगर आप को चैम्‍पकेश पसन्‍द नही हैं तो शान्ति के साथ इसे छोड कर जा सकते हो। 


3-ग्रुप में अनावश्‍यक चैटिंग न करें इससे बाकी लोगों को प्राब्‍लम होती है और हो सकता है कि आपको ग्रुप से रिमूव कर दिया जाऐ। जिसका सीधा असर आपके बिजनिस पर पडेगा। 


4- आपके सी‍नीयर्स आपके टीचर हैं और टीचर्स के साथ कैसे व्‍यवहार किया जाता है ये आपको समझानें की आवश्‍यकता नही हैं। 


5- कोई सवाल है तो पहले अपने अपलाइनर से पूछें उसके बाद जबाब न मिलने पर ही ग्रुप में पोस्‍ट करें और कुछ देर तक इन्‍तजार कर लें। जबाब आनें तक बार बार सवाल रिपीट न करें। 


6- CHAMPCASH के अतिरिक्‍त कोई भी मैसेज पोस्‍ट न करें फिर चाहे वो किसी भी विषय पर आधारित हो। कुछ भी हो। 


7- मनोरंजन के लिये दूसरे ग्रुप बना लीजिये। या दूसरे ग्रुप से जुड जाइये। 


8- किसी दूसरी कम्‍पनी का मैसेज तो हरगिज  न ग्रुप में डालिये और न ही ग्रुप मेम्‍बर्स काे पसर्नल में भेजिये। वर्ना आपके खिलाफ फर्जी कम्‍पनियों को प्रमोट करनें का मुकदमा दर्ज हो जाऐगा। इस बात की गॉरण्‍टी CHAMPCASHGURU.COM लेता है। अगर मैंने कोई ऐसा मैसेज ग्रुप में देखा तो समझों एफआईआर पक्‍की।


9- किसी भी प्रकार की इमेज जो चैम्‍पकेश से रिलेटिव न हो ग्रुप में न भेजें। 


10- ग्रुप में महिला सदस्‍य भी होती हैं इसलिये मर्यादा, भाषा का ख्‍याल रखें। 


11- अगर आप को ग्रुप एडमिन बना दिया गया है तो बेमतलब रौब न झॉडें अन्‍यथा आपको फिर से सामान्‍य सदस्‍य कर दिया जाऐगा। 





दोस्‍तो आपसे फिर से हाथ जोडकर निवेदन हैं कि ग्रुप में केवल चैम्‍पकेश से सम्‍बन्धित सामग्री ही पोस्‍ट करें। अपने बिजनिस के प्रति गम्‍भीर रहें वर्ना आपकी आईडी भी ब्‍लॉक की जा सकती है और दूनिया के सबसे अच्‍छे बिजनिस से हाथ धो बैठोगे। इस‍के अलावा आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। बाकी आपकी इच्‍छा 


0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories