Search This Website

Champcash group में नये मेम्बर Other पोस्ट करें तो ये Massage Send करे

🔥🔥जब group में नये मेम्बर Other पोस्ट करें तो ये Massage Send करे ✍✍

▪ Massage No. 1

📣📢📣📢📣📢📣📢📣📢📣
_*जो लोग champcash के whatsapp ग्रुप में नए-नए आए हैं उसको मैं यह बता दूं कि आप को सिस्टम को समझने मे दो-तीन दिन लग सकता है*

 ~_*इसलिए ग्रुप से निकलने का फैसला जल्दीबाजी में ना करें क्योंकि हो सकता है कि इस फैसले से आपको बाद में पछताना पड़े*

_*और ग्रुप में जो भी ऑडियोस वीडियोस डाला जाता है उसको प्ले करें और ध्यान से देखें और सुनें क्योंकि हम लोग सिस्टम की जानकारी ऑडियो वीडियोस से देते हैं*_

_*अगर आप सिस्टम को समझ जाएंगे तो हजारों लाखों रुपया महिना इस सिस्टम से बहुत आसानी से इनकम कर सकते हैं वह भी मुफ्त में*_

     *🙏धन्यवाद🙏*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

▪ Massage No. 2

💢🙏💢🙏💢🙏💢🙏💢🙏💢

*मेरे द्वारा या ग्रुप से आपको जो कुछ भी भेजा जा रहा है, या मिल रहा है। (जैसे:- सभी टेक्स्ट मैसेजेस, इमेजेज़, ऑडिओस एवं सभी वीडियोस) उसे आप पढें, देखेँ और सुनें, तथा इन सभी चीजों को सम्भाल कर रखते चले जायें। इतना ही नहीँ, अपने ग्रुप में देते चले जाएं।*

कियूंकि यही सब *Tools* है जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगी, तथा आगे काम करने के दरमियान ज़रूरत पड़ेगी।
                             
*"कोई फरिश्ता आपके आंसू पोंछने नहीं आएगा,* 
*कोई फरिश्ता आपको ऊँगली पकड़ के सफलता तक नहीं ले जायेगा।"*

*अगर कोई इंसान आपकी मदद कर सकता है तो वो हैं*

👉 *आप खुद।* 👈🏽

आप ही वो इंसान हैं, जो खुद को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं। इसलिये दिये जा रहे सभी टेक्स्ट मैसेजेस, इमेजेज़, ऑडिओस एवं सभी वीडियोस को ध्यान से सुनें, देखें एवं पढ़ें। यही आपको सफलता दिलाएगी।

खुद को 🎩🎀
मरने मत दीजिये 👍🏽
अपने अंदर के जोश 💪🏽
को ठंडा होने मत दीजिये। 🏋

उठिए देखिये आगे बढ़िये... चलते रहिये...
आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है। क्योंकि, चलते रहने से आप और आपकी मंजिल के बीच की दूरि दिन ब दिन कम होती चली जायेगी 

Thnx:-
**  🎖🎖
🏅 * Asif*🏅
🙏💢🙏💢🙏💢🙏💢🙏

▪Massage No. 3

🙏🏻🙏🏻 🙏🏻  *नमस्ते मित्रो*🙏🏻🙏🏻🙏🏻

💁🏻‍♂ इस ग्रुप के कुछ नियम व शर्ते हे जो सबको पालन करना है ।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

1⃣आप अपनी *Problem* को *1 msg* में लिखने का प्रयास करें:-

2⃣*Group* में चैंपकेश सबंधित कोईभी सवाल कर सकते हो दुसरी कोई बात ना करें।

3⃣ *Group* में सबसे *Respect* से बात करें।

4⃣*Group* में *CHAMPCASH* के अलावा कोई और दूसरे *Bussiness* का *msg* या पोस्ट न करें।

5⃣ *Group* में कोई *Jokes* या अशलील *msg* ना करें।

6⃣*Group* में कोई भी *msg*  डालने से पहले आप जरूर सोचे की अगर आपके परिवार वाले *msg* को पढ़ेंगे तो क्या महसूस करेंगे।

7⃣. *Group* में किसी धर्म /मजहब का उपहास नहीं करना है।

8⃣  *Group* मे कोई भी व्यक्तिगत फोटो नहीं डालना है।

9⃣. *Group* में कोई भी किसी को *Brother/Sister*  कह कर बात नहीं करेगे । *Group* में *Sir, Madam* या *Name* से सम्बोधित कर सकते है।

🔟.*किसी भी प्रकार की शिकायत ग्रुप एडमिन के Personal नंबर पर ही करे !!!

1⃣1⃣  ग्रुप में कोई भी मेम्बर
गालीगलौच करेगा तो उसी टाईम
उसे ग्रुप से नीकाल देगे चाहे कोईभी हो

✳ *Group* आपका परिवार है और आप सभी शिक्षित व्यक्ति है,

✳ *Group* की *गरिमा* को बनाये रखें।  यही आशा करते हैं

✳ *Group* के नियम को *Follow* करे।

⭕अगर कोई नियमो का उलंघन करता है तो उसे *immediate Remove* कर दिया जायेगा।
जिसका जिम्मेदार वो खुद होगे !!!

              धन्यवाद !!! Aapka pankaj jay champ cash 
          Best Regards:-
       
        **asif

*Contact~: * +919555434217

*Whatsapp~: * +919555434217

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

▪Massage No. 4

*मूर्खों के लक्षण*
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
👉🏾 महा निकम्मे = कोई भी फालतू Vedio, pendrive, T-shirt, झुनझुना आदि के लिए मैसेज भेजते रहते हैं, जो इन्हें कभी नहीं मिलते। 

 👉🏾महा मूर्ख =ये 2-2 साल पुराने मैसेज को मार्किट में नया है कहकर फारवर्ड करते रहते हैं। 
जैसे फलां जगह बच्ची मिली है इसे घर वालों तक पहुंचाओ। इनमें तारीख़ नहीं होती। तारीख़ होती तो पोल खुल जाती। 

🐒 कुछ पागल =ऐसे *एक्सीडेंट की खबरे भेजते हैं, जो 2 साल पहले हुआ था।* इनमें भी तारीख़ कभी नहीं होती। 

👉🏾 महा बेवकूफ =व्यर्थ की साईं इमेज, फूल, पत्ती या 1121 ॐ लिखकर कसम देकर लोगों को फारवर्ड करके अपनी बला ग्रुप के मेम्बरों पर चिपकाते हैं। ( *क्या मिलता है भाई???*)

 👉🏾महा मदं बुद्धि ="पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा था फिर एक सांप/बन्दर आया और उसने इंसान का रूप ले लिया" इसे आगे भेजो लाटरी निकल जायेगी। *(अरे मूर्ख तेरी ही नहीं निकली तो दूसरे की क्या खाक निकलेगी?)*

 👉🏽 कुछ मदं बुद्दी =अभी अभी पैदा हुए बच्चे के गले में आलपिन फंस गई, 50 लाख लगेंगे *बच्चे के गले में आलपिन कौन डालेगा* ? *कौनसे ऑपरेशन में 50 लाख लगते हैं भाई ?*
ऊपर से बोलेंगे कि *प्रति शेयर 50 पैसा* व्हाट्सऐप की तरफ से मिलेगा।

👉🏽​​​​सबसे बड़ी *बेवकूफी* तो तब होती है जब कोई कहता है कि- "मैसेज आगे भेजो आपकी बैटरी फुल चार्ज 🔋हो जायगी"/ *घोडा दौड़ने लगेगा*, भैंस का रंग बदल जायेगा या  ताला खुल जायेगा। *(भाई physics नाम की भी कोई चीज़ होती है।)* 

👉🏾 किसी आदमी के डॉक्यूमेंट, डिग्रियाँ गिर गए हैं, ये मैसेज उस तक पहुचाने में मदद करें. *(अरे मंदबुद्धि डॉक्यूमेंट में उसका नंबर और पता नहीं है क्या???)*अधार नंबर

यदि इनमें से कोई भी लक्षण आप में हैं, तो आप भी *College msti group* पर अपनी अल्प बुद्धि का परिचय दे रहे हैं। 

निवेदन है आप ऐसे संदेश भेजकर अपना और दूसरों का समय बरबाद न करें।

*अनावश्यक पोस्ट डालकर मोबाइल को कूड़ाघर नहीं बनायें। कोई भी msg पोस्ट करने से पहले सोच लें कि आप क्या पोस्ट कर रहे हैं। थोड़ा अपना दिमाग लगाएँ।*  
   💥💥💥💥💥💥💥💥💥

▪Massage  No. 5

👉​ग्रुप  left करने वालों की कुछ खास बातें :-​ 

1- किसी भी काम को ठीक तरह से करने की सोच ना रखने वाले....

2- किसी भी काम से एक ही दिन में करोडों की उम्मीद रखने वाले....

3- सारा दिन पैसा कमाने के केवल सपने देखने वाले....

4- थोड़ी सी मेहनत लगती देख, भागने वाले....

5- शुरू में इतना उत्साह लेकर आते हैं, जैसे एक ही दिन में अरबपति बन जायेंगे....

6- रोज़ काम बदलने वाले, आज और, कल कुछ और....

ऐसे लोग तलाश में ही पूरी जिन्दगी काट देंगे ! अगर किसी भी system से पैसा कमाना है तो उसमें ठीक तरह से काम तो करना ही पड़ता है, एक दिन में तो टाटा बिड़ला भी अरबपति नहीं बन गये, तो हम और आप क्या चीज़ हैं....

*Champcash*   को कम  से कम 3  महीने तो दिल  से  कीजिए ।  पैसे  आए  तो  करना  वरना  मत करना ।  काम तो करना ही होगा  , काम  सबसे    सरल है ।    बाकी  सबकुछ तो बिल्कुल फ्री है । 
फिर किस बात की चिंता ???  
*Thanks*
    

0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories