Search This Website

Google में 'भिखारी' टाइप करने पर दिख रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान?





Google में 'भिखारी' टाइप करने पर दिख रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान


गूगल (Google) सर्च इंजन पर इमरान खान (Imran Khan) को 'भिखारी' (Bhikhari) दिखाने के बाद लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) और वहां के प्रधानमंत्री का खूब मजाक बना रहे हैं.
अगर आप गूगल (Google) सर्च इंजन पर 'भिखारी' (Bhikhari) सर्च करेंगे तो सर्च इंजन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीरें दिख रही हैं. गूगल इमेजेज़ में दिख रही इस तस्वीर में वह हाथ में कटोरा लिए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर एडिटेड है और इसमें इमरान खान के हाथ में एक कटोरा लेकर भीख मांगते हुए दिखाया गया है. तस्वीर को एडिट कर इमरान को सड़क पर बैठे भिखारियों की तरह दिखाया गया है.

दरअसल, पाकिस्तान भीषण वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इससे बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए दौरे कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग पाकिस्तान और इमरान खान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ समय पहले पाकिस्तान के ही एक सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने 'बेगिंग' विवाद पर माफी मांगी थी. दरअसल, इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर 'बीजिंग' की जगह की जगह 'बेगिंग' लिखा था. यह गलती करीब 20 सेकंड तक बनी रही, जिसे बाद में हटा लिया गया था. इमरान खान की भिखारी वाली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

1 comment:

  1. 💸 *Goal 21 Full Business Plan* 💸

    👉🏿
    *https://makemaneyonlinefast.blogspot.com/2019/08/goal-21-full-new-plan.html*

    👆 *अधिक पूर्ण विवरण की जानकारी, उपरोक्त लिंक यहाँ क्लिक करें*

    *_Goal-21 Full plan _*
    🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
    *_Agar aap plan ko samjhna chahte h to ek bar is Website Par Visit Kare_*

    🙏✉ *इस संदेश को दोस्तों के साथ साझा करें* ✉ 🙏

    💸🤑💵💸🤑💵💸🤑💵

    ReplyDelete

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories