Search This Website

CHAMP CASH ME SAFALATA PANE K LIYE APKO KAYA KARNA PADEGA

✌चैम्पकेस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में में सफल होना चाहते हो तो industry के leaders को follow करना बहुत ज़रूरी है।💯✅

🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲
💎🍥💎🍥💎🍥💎🍥💎🍥💎



*Seniors या Leaders को follow कीजिये*

अगर आप चैम्पकेस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में में सफल होना चाहते हो तो industry के leaders को follow करना बहुत ज़रूरी है। Leaders को follow करके ही आप अपनी knowledge को बढ़ा पाएंगे और आपको आने वाली दिक्कतों का पहले से ही idea हो जायेगा जो परेशानियाँ इन leaders ने business के starting में देखी हैं। क्यूँकि जिस stage पे आज आप हैं उसी stage पे एक दिन वो leaders भी थे। Leaders जो भी कह या समझा रहे हैं उन बातों को ध्यान से सुनिए और उस पर अमल कीजिये। और किसी एक leader का हाथ पकड़ के गुरु बना लीजिये। क्यूँकि कहते हैं ना “बिन गुरु ज्ञान कहाँ”। वही leader आपको भी एक दिन leader बना देगा।

*Responsibility लीजिये*

*आपको अपने ऊपर जिम्मेदारी लेनी होगी। आप Downline से बात कीजिये उन्हें Champcash की possibilities के बारे में बताइये। उन्हें बस business में लाकर मत छोड़िये उनकी responsibility लीजिये। उन्हें programs लाना, motivate करना, उन्हें चम्पकेश के future के बारे में aware करना, Champcash की खूबियाँ बताना etc…. इन सब चीज़ों को अपनी जिम्मेदारी मानिये। उन्हें भी अपने साथ आगे बढ़ाने में उनकी अपनी तरफ से पूरी help कीजिये तभी आपको result मिलेगा।*

*मेहनत से मत डरिये*

“There is no substitute of hard work” मतलब कठिन परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। दुनिया का ऐसा कोई business नहीं है जो बिना मेहनत के चल जाये।और Champcash Network Marketing में business में अगर सफल होना है तो यह मेहनत शुरुआत के 2-3 महीनो में आपको और भी ज्यादा करनी पड़ेगी। भूखे प्यासे भी काम करना पड़े तो कीजिये। मेहनत से पीछे मत हटिए। रात को बैठ कर भी आगे की planning कीजिये। फालतू के गप्पों में उलझने से अच्छा है अपने future को bright बनाने के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा मेहनत कर लीजिये।

*हमेशा उत्साहित रहें*

जितना ज्यादा आप उत्साहित रहेंगे उतने ही लोग आपसे और ज्यादा सुनना चाहेंगे। आपकी excitement ही दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करती है। हमेशा खुद को successful मानिये फिर आपकी personality से अपने आप excitement दिखनी शुरू हो जाएगी।

आप चाहे नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस कर रहे हों या करना चाहते हों तो आप इन कुछ points को follow करिये मुझे पूरा विश्वास है आपको सफलता ज़रूर मिलेगा।

*All the Best !!!*
*asif*🎖🎖
✨✨✨✨✨

💎🍥💎🍥💎🍥💎🍥💎🍥💎
🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲🍧🔲


0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories