Search This Website

CHAMPCASH (में कैसे पाऐं ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग)


CHAMPCASH में कैसे पाऐं ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग

दोस्‍तो नमस्‍कार, आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बतानें जा रहे हैं जिससे आप अपने नीचे ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग दी जा सकती हैं। य‍ह पोस्‍ट बहुत खास है इसलिये इसे ध्‍यान से पढें एवं अपनी टीम में भ्‍ाी शेयर करें। यह रहे वो 7 तरीके जिनसे अाप एक दिन में 20 से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग लगा सकते हो। 

1- फेसबुक के द्वारा 
दोस्‍तो चैम्‍पकेश के लिये फेसबुक से अच्‍छा कोई मंच नही हैं अौर आज आधे से ज्‍यादा यूजर फेसबुक के जरिये ही CHAMPCASH  से जुडे हैं। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे फेसबुक से ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग मिलेगी।

सबसे पहले 2-3 फेसबुक आई डी बनाऐं। प्रत्‍येक आईडी में 50-50 एेसे ग्रुप ज्‍वाइन करें जिनमें कम से कम 10000 सदस्‍य जुडे हों। और रोजाना उनमें एड पोस्टिंग करें। सोचिये अगर आपने 3 आईडी बनाई जिसमें 50-50 ग्रुप हैं अौर प्रत्‍येक ग्रुप में 10000 सदस्‍य हैं तो अाप की पहुॅच 15 लाख लोगों तक होगी। जहॉ आप का एड रोजाना पहुॅचेंगा। उनमें से कम से कम 20 एक्टिवेशन आपको रोजाना बडे अाराम से मिलेगी।



2- व्‍हाटस एप ग्रुप में पोस्टिंग
फेसबुक के बाद व्‍हाटसएप का नम्‍बर आता है आज लगभग सभी एण्‍ड्रायड यूजर व्‍हाटस अप चलाते हैं। अाप व्‍हाटसएप ग्रुप में अपना एड पोस्‍ट कर सकते हो। जहॉ से आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग मिलेंगी। कम सके कम 100 ग्रुप ज्‍वाइन कीजिये और उनमें पोस्टिंग कीजिये। फिर देखिये कैसे आपको धडाधड ज्‍वाइनिंग मिलेंगी।



3- हिन्‍दी ब्‍लॉग पर जाकर कमेन्‍ट करना
दोस्‍तो अगर अाप चैम्‍पकेश से लाखों रूपये कमाना चाहते हो तो हिन्‍दी ब्‍लाॅग्‍स को ढूॅढिए वहॉ पर कमेन्‍ट बॉक्‍स में चैम्‍पकेश के बारें में कमेन्‍ट कीजिये। हजारो विजीटर उन ब्‍लॉगस पर आते हैं सोच लीजिये आपको कितना ट्रैफिक मिलेगा।


4- ऑनलाइन कारोबार वाली बेबसाइट पर कमेन्‍ट करके 
आज मनी भास्‍कर, अर्नमेट्रो जैसी कई बेबसाइट हैं जो अॉनलाइन काम करनें के बारें में आपको बताती हैं। हजारो विजीटर ऑनलाइन पैसे कमानें के चक्‍कर में वहाॅ आते हैं। अगर अाप वहॉ अपनी कमेन्‍ट लिख दोगे तो आपको रोजाना 10-20 ज्‍वाइनिंग मिल जाऐंगी।

5- प्‍लेस्‍टोर में रिव्‍यू लिखकर
गूगल प्‍ले स्‍टाेर में जाकर ऐसे एप्‍पलीकेशन तलाशिये जो फ्री रीचार्ज देते हैं या फिर जिनकी डिमाण्‍ड ज्‍यादा है उन एप्‍पलीकेशन पर जाकर अपना एडवर्टाइज रिव्‍यू में लिखियें। वहॉ से अापको ढेर सारी ज्‍वाइनिंग रोजाना मिलेंगी

Tricks To Get More Joining In Champcash (CHAMPCASH में ज्‍यादा सेे ज्‍यादा ज्‍वाइनिंग करानें का नया तरीका)

दोस्‍तो आप जितना ज्‍यादा अपने स्‍थानीय लोगों को इससे जोड पाओगे आपको उतना ही फायदा होगा। यह सच है कि ऑनलाइन लोग आसानी से जुड जाते हैं लेकिन यह भी सच है कि वो काम भी बहुत जल्‍दी बन्‍द कर देते हैं। अगर अाप को अपनी टीम में दिन दूूनी रात चौगुनी तरक्‍की करनी हैं तो आप अपने स्‍थानीय लोगों को जोड सकते हो। दोस्‍तो बहुत आसान हैं अपने नीचे स्‍थानीय लोगों को जोडना। और इसमें एक चीज और पक्‍की हैै कि जितने भी लोग जुडेगें वो सब अपना चैलेन्‍ज भी कम्‍पलीट करेंंगे। आइये हम बताते हैं कि कैसे काम करना हैं। 


1- अपने शहर में चैम्‍पकेश केे पम्‍पलेट छपवाइये जिसमें लि खा हो कि बेरोजगार घर बैठै कमाइये या और भी कुुछ। उसमें सीधे रूप से चैम्‍पकेश केे बारें में न बताऐं। क्‍योंकि लोगों के मन में जो नकारात्‍मकता भर दी है कुुछ फ्राॅॅण्‍ड कम्‍पनियों नें। इस वजह से वो चैम्‍पकेश को भी उसी नजर से देखनें लगें हैं। आप उन्‍हे अपने नम्‍बर पर कॉन्‍टेक्‍ट करनें को कहें। इस तरह के पम्‍पलेट लगभग 400 रूपये में 1000 छप जाते हैं। आप उन्‍हे अपने शहर की खास जगह जहॉ बहुत ज्‍यादा लोग आते हो जैसे रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैैण्‍ड, कॉलेज, रेेस्‍टोरेन्‍ट, सिनेमा हॉल आदि जगह पर चिपका दीजिये।


2- जो भी आपसे कॉल करें उन सभी को अपने ऑफिस, घर या किसी जगह पर (एक जगह निश्‍चित कर लीजिये अौर पम्‍पलेट पर उसका पता भी छपवा दीजिये। ) पर निश्‍चित समय पर आनें को कहें। इसके अलावा रोजाना 5 जाननें वालों को भी बुला लीजिये। और उन सब को एक साथ प्‍लान बताइये। और जिस जिसको आपका प्‍लान अच्‍छा लगें उन्‍हे चैम्‍पकेश ज्‍वाइन करा दीजिये अौर चैलेन्‍ज कम्‍पलीट करा दीजिये।


3- ऐसा आप सप्‍ताह के 6 दिन कीजिये। रविवार के दिन  सारे एक्टिव यूूजर्स को बुला लीजिये और उन्‍हे ट्रैनिंग मैटेरियल दीजिये। उनसे सवाल जबाब करिये। उन्‍हे मोटीवेशन द‍ीजिये। अपने लीडर्स केे बारें में भी बताइये।


अगर मान लीजिये आपके पोस्‍टर्स को पढकर 10 लोग भी रोज आपसे मिलने आये और 5 लोग आपने अपनेे जानने वाले बुलाए। तो आपके पास रोजाना 15 लोग आऐंगे। और चैम्‍पकेश का प्‍लान समझाया तो कम से कम 5 लोग आसानी से ज्‍वाइन भी हो जााऐंगें और अपना चैलेन्‍ज भी कम्‍पलीट कर लेंगे। इस हिसाब से आपकोो  महीनें में 150 ज्‍वाइनिंग मिली। सोचिये एक महीनें में 150 ज्‍वाइनिंग तो 6 महीनें में 1000 ज्‍वाइनिंग हो जाऐंगी। और उन 1000 लोगों की टीम आपके नीचे लाखों लोगों की टीम खडी कर देगी। और आज का रिकार्ड उठा कर आप देेख लीजिये कि जिस बन्‍दें केे लेवल 1 में 1000 ज्‍वाइनिंग हैै वो लाखोंं रूपये कमा चुका हैै। और अब तो फिक्‍स इनकम भी आनें वाला हैै। फिर आप कितना कमाओंगे। सोच लीजिये। अगर रोजाना 1 घण्‍टे में 10-15 लोगों को प्‍लान समझानें में इतना फायदा हैै तो फिर देर किस बात की है। कल सेे ही काम शुरू कीीजिये।Champcash Mein team ko guide kaise kare new tick


2 comments:

  1. �� Part Time JOB ��
    ��on your android mobile ��
    ⭐ earn daily 500/- to 800/-
    ⭐ No Registration Fees
    ⭐ No Hard Work
    ⭐ Govt. certified company
    ⭐ if you want to join
    ��Need only 60MB data and 10min time to successfull registration
    ⭐ type "MOBILE JOB" and send it to my whatsapp.

    ⭐ WhatsApp num:9906669071
    Refer id 21859543

    ReplyDelete
  2. 💥 Part Time JOB 💐
    📲on your android mobile 👍
    ⭐ earn daily 500/- to 800/-
    ⭐ No Registration Fees
    ⭐ No Hard Work
    ⭐ Govt. certified company
    ⭐ if you want to join
    🌟Need only 60MB data and 10min time to successfull registration
    ⭐ type "MOBILE JOB" and send it to my whatsapp.

    ⭐ WhatsApp num: 9906669071
    Sponsor id 21858543

    ReplyDelete

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories