Search This Website

team work importance in Champcash - team ka mahatav kya hai

*BUSINESS OF 21st CENTURY*

          *TEAM WORK*


✳ *टीम का महत्व (IMPORTANCE OF  TEAM)*
          आप अकेले कितना भी काम कर लें मगर उतनी सफलता नहीं मिल सकती, जितना मिलने की आप उम्मीद करते हैं| आज पता लगा कब तक यूँ ही अकेले काम करते रहेंगे। अकेले आप ज्यादा दूर नहीं जा सकते। अकेले आप कुछ दूर तक तो दौड़ सकते हैं मगर ज्यादा दूर जाने के लिए team की जरुरत होती है।

*✳हम टीम क्यों बनाएं?? (WHY WE MAKE TEAM??)*
          Team सिर्फ खेल में ही नहीं होता बल्कि हरेक काम में टीम बनाके सफलता के chances बढ़ जाते हैं। वहाँ पर एक बड़े leader ने Teamwork के बारे में समझाया और उनका कहना था : *“TIME * EXPERIANCE = MONEY”*

Team बनाने का मतलब है अपने Time को Multiply करना। हरेक इंसान के पास एक दिन में काम करने के limited घंटे होते हैं। यदि आपका अपना काम है और आपके पास कम्पनी में 10 लोग हैं अगर एक इंसान एक दिन में 8 घण्टे काम करता है तो आपके लिए एक दिन में 80 घण्टे काम हो गया। naturally आपकी income बढ़ जाएगी। जबकि अकेले काम करके आप 8 घण्टे के हिसाब से ही पैसे कमा पाते। This is power of TEAM WORK”

*✳टीम बनाने के फायदे (BENEFITS OF TEAM)*
         Teamwork से passive income भी enjoy किया जा सकता है।
Just example अगर कोई Businessman like Ambani अगर कुछ दिन के लिए world tour पे भी चले जाएँ तो भी उनकी income पे कुछ ख़ास असर नहीं पड़ने वाला। क्यूँकि उनके पास almost 5 लाख की Team है।

दोस्तों अगर आपको भी ज्यादा सफल बनना है तो Team बनाके काम करना होगा। ये मायने नहीं रखता कि आप किस field हैं हर जगह Team बनायीं जा सकती है।
जितनी बड़ी Team उतनी बड़ी सफलता। एक दिन में कोई टीम नहीं बनती चाहे आप जिस मर्ज़ी field में काम कर रहे हों। Wait कीजिये but साथ-साथ मेहनत भी करते रहिये। याद रखिये अपने काम के घण्टे बढ़ाने पड़ेंगे तभी बड़ी सफलता मिल सकती है।

*दोस्तों आशा करता हूँ आपको मेरे शब्दों से life में कुछ बड़ा करने का रास्ता मिल गया होगा*


*BUILD YOUR CHAMPCASH TEAM*



*Regard :- asif*

*WhatsApp number 9555434217*


0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories