Search This Website

What I can do afte Join Champcash (CHAMPCASH ज्‍वाइन करनें के बाद क्‍या करें) Champcash help material

What I can do afte Join Champcash (CHAMPCASH ज्‍वाइन करनें के बाद क्‍या करें)

नमस्‍कार दोस्‍त, हमें यह जानकर अत्‍यन्‍त खुशी हुई की आपनें CHAMPCASH जैसे अदभुत बिजनिस से जुडनें में रूचि दिखाई । हम आपको बधाई देना चाहेंगे और साथ ही साथ हमारी आशा है आपसे कि आप इस बिजनिस में 7 महीनें में अवश्‍य करोडपति बनोगे। आइये जानते हैं करोडपति बननें के लिये हमें कौन कौन से काम करने होंगे। दोस्‍तो यूॅ तो करोडपति बनना आसान नही हैं लेकिन CHAMPCASH में करोडपति बनना मुश्किल भी नही। आज हम आपको करोडपति बननें का बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं। आइये जानते हैं कि ये तरीका क्‍या है।

दोस्‍तो जैसा कि आपको ज्ञात हो कि CHAMPCASH एक मल्‍टीलेवल मार्केटिंग का बिजनिस है और मल्‍टीलेवल मार्केटिंग में लेवल इनकम और टीम की कितनी वैल्‍यू रहती है यह तो सब जानते हैं। आज हम उसी को ध्‍यान में रखकर एक तरीका आपके सामनें लेकर आये हैं। बेहद आसान तरीका।


10 का दम Follow करो 7 महीनें में आपको करोडपति हम बनाऐंगे।

 आपको बस सिम्‍पल सा काम करना है अपने डाउन में एक महीनें केवल 10 लोगों को जोडना हैं। और यही काम उन लोगों से करनें के लिये बोलना हैं। यानी आप और आपके टीम का प्रत्‍यके व्‍यक्ति ज्‍वाइन होनें के बाद पहले महीनें में  केवल  10 लोंगों को जोड दें तो आप 7 महीनें में करोडपति बन जाओगे। यह न बेहद आसान। 10 लोगों को जोडना कौन सा बडा काम हैं  शायद आप इस पर विश्‍वास न करो तो नीचे दिया गया चार्ट देख्‍ािये।

दोस्‍तो देखा आपनें सिर्फ एक महीनें में 10 लोगों को जोडनें की ताकत। सोचिये अगर आप हर महीनें 10 लोगों को जोडोगे तो कितनी इनकम आऐगी। दोस्‍तो कोई खास मेहनत नही हैं। कोई खास काम नही हैं। सिर्फ 10 लोगों को जोडना हैं और करोडपति बनना हैं। यह कोई झूठ नही है। लोग कर रहे हैं ये सब। जुड रहें हैं CHAMPCASH से । अब तक 35 लाख लोगों को जुडना कोई मजाक नही हैं। आप भी काम करिये अाप भी एक बडी टीम बना सकते हो। 



1- सही एवं पूरी जानकारी दें अपनी टीम को

कई कई बार हम लोग अपने नीचे ज्‍वाइन होने वाले यूजर को सही जानकारी नही दे पाते। जिससे यूजर चैम्‍पकैश को ज्‍वाइन तो कर लेता है लेकिन जानकारी के अभाव में छोड देता है। अाज कल चैम्‍पकेश में कई लाख यूजर ऐसे हैं जिन्‍हे चैम्‍पकेश समझ नही अाया और उन्‍होने चैम्‍पकैश को छोड दिया। अाज वही यूजर चैम्‍पकेश को फर्जी बताते हैं। तो ध्‍यान रहे कि आपके डाउन में जो भी जुडे उसे सही एवं पूरी जानकारी दें। 


2- लेवल 1 के अलावा नीचे के लेवल के यूजर्स का भी ध्‍यान रखें

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपने पहले लेवल के यूजर्स के ही सवालों को जवाब देते हैं। उन्‍ही को सपोर्ट करते हैं। वाकी लेवल से अगर कोई यूजर्स कोई सवाल कर देता है तो उससे यह कह देते हैं कि अपने अपलाइनर को कॉल करें। लेकिन यह सही नही हैं। आप के किसी भ्‍ाी लेवल से अगर कोई व्‍यक्ति आपसे सवाल करता है तो उसे सन्‍तुष्‍ट करना आपकी डयूटी है। क्‍योंकि आपको 2 लेवल से 5 लेवल तक एक समान प्रोफिट मिलता है। इसलिये ये न देखें कि कौन सा यूजर आपके किस लेवल में हैं।



3- पर्याप्‍त समय दें

अाप चैम्‍पकेश को पर्याप्‍त समय दे रहे है लेकिन ध्‍यान रहे कि अपने यूजर्स को भी पर्याप्‍त समय दें। कहीं ऐसा न हो कि आप धडाधड लोगों को चैम्‍पकेश से जोडते रहें लेकिन आपके नीचे काम करनें वाला कोई न हो। फिर अाप भी कहने लगेंगे कि मैंने अपने नीचे 1000 लोगों को जोडा फिर भी मुझे कुछ नही मिला। चैम्‍पकेश फेक है। इसलिये ऐसी नौबत न आनें दें। 


0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories