Search This Website

आज से चलेगी ये 8 स्पेशल ट्रेन जाने इन ट्रेनों का टाइमिंग और कहां-कहां होगा स्टॉपीज




आज से चलेगी ये 8 स्पेशल ट्रेन जाने इन ट्रेनों का टाइमिंग और कहां-कहां होगा स्टॉपीज

नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना वायरस से राहत के लिए भारतीय रेलवे ने आज से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। रेलवे आज नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सोमवार को बुकिंग हुई है। पहली ट्रेन आज शाम 3.45 बजे नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए चलेगी। इन ट्रेनों के बारें में और भी जानने के लिए देखें निचे..   
Train
Train
8 विशेष ट्रेनें नई दिल्ली-बिलासपुर, हावड़ा-नई दिल्ली, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़, नई दिल्ली-बेंगलुरू, बेंगलुरु-नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली और अहमदाबाद-नई दिल्ली के बीच चलेगी। 
ये होंगे ट्रेनों के स्टॉपेज और टाइमिंग
हावड़ा(16:50)-नई दिल्ली(10:00): धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल। 
राजेंद्र नगर(19:00)-नई दिल्ली(07:40): पटना जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल। 
नई दिल्ली(16:10)-डिब्रूगढ़(07:00): दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाइगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल। 
बेंगलुरु(20:00)-नई दिल्ली(05:55): अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, सिकंदराबाद जंक्शन, नागपुर, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन। 
नई दिल्ली (15:45)-बिलासपुर (12:00): झांसी, भोपाल, नागपुर, रायपुर जंक्शन
मुंबई सेंट्रल (17:00)-नई दिल्ली (08:35): वडोदरा, रतलाम, कोटा। 
अहमदाबाद (17:40)-नई दिल्ली (07:30): पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव। 
नई दिल्ली से बेंगलुरु: अनंतपुर, गुंटकल जं., सिकंद्राबाद जं., नागपुर, भोपाल जं., झांसी जं.
Train
वही कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच ही होंगे। किसी भी ट्रेन में जनरल या स्लीपर कोच नहीं लगाए जाएंगे कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर जाने की इजाजत होगी। 

To Get Fast Updates Join Our Social Media: Telegram | WhatsApp | Facebook

0 comments:

Post a Comment

Please Comment Your Questions, Queries or Suggestions

Categories

Popular Posts